आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पश्चिम टोला में आरोपी को गिरफ्तार करने गई गोगरी पुलिस पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव खबर है. शुक्रवार देर रात की इस घटना में कई पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व के गठित पुलिस टीम ने रामपुर पश्चिम टोला में मो कयूम के घर आरोपी की गिरफ्तारी करने जैसे ही पहुंची वैसे ही छत पर से पुलिस टीम पर पथराव किया जाने लगा. पथराव में कई पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि मो कयूम के परिजनों के खिलाफ गोगरी थाना में कई एफआईआर दर्ज हैं और मामले में कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था. जिनकी तलाश में पुलिस टीम जैसे ही पहुंची असमाजिक तत्वों ने पुलिस कर्मियों पर प्रहार शुरु कर दिया. घटना में आरोपी पक्ष के मो कयूम भी जख्मी हुए है.
इधर पुलिसकर्मियों में एसआई दीपक कुमार, राजीव कुमार, लालबिहारी यादव एवं मनीष कुमार के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जिसका इलाज गोगरी के रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले पर गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला करने वाले दर्जनों लोगों को चिन्हित किया गया है और चिन्हित लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर करवाई की जा रही है.