Aguani Bridge Collapse : घटना के छठे दिन अगुआनी घाट पर कुछ यूं रही हलचल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 4 जून को अगुआनी-सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर जाने के बाद से ही लापता हुए गार्ड विभाष यादव का छठे दिन भी पता नहीं चल सका. हालांकि एसडीआरएफ टीम लगातार सर्च अभियान चलाती रही, लेकिन अबतक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे में अनुमान लगाया जाने लगा है कि पुल गिरने के दौरान विभाष मलबे के नीचे आ गया होगा. हालांकि हजारों टन मलबे को तुरंत हटा पाना भी संभव नहीं दिख रहा है.
इधर शुक्रवार को अगुआनी घाट पर हलचल तेज देखा गया. चर्चाएं है कि एसपी सिंगला निर्माण कंपनी से जुड़े कई बड़े अधिकारी सुल्तानगंज पहुंचे थे और स्ट्रीमर के जरिए उन्होंने ध्वस्त हुए पुल के हिस्से का मुआयना किया. सूत्रों की माने तो इसको लेकर सुल्तानगंज स्थित बेस कैंप कार्यालय में घंटों बैठकों का दौर चला. हालांकि इस बैठक में क्या कुछ निर्णय लिया गया है, इसका जानकारी निकल कर सामने नहीं आ पाया. कहा जाता है कि पूरी बैठक को मीडिया के कैमरों से दूर रखा गया. हालांकि प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
दूसरी तरफ शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी अगुआनी घाट पहुंचे और उन्होंने निर्माणाधीन क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक इंजीनियर सीएम के रहते हुए बिहार की इंजीनियरिंग ही फेल हो चुकी है. जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है और बिहार की महत्वपूर्ण योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
