48 घंटे के भीतर लापता गार्ड के परिजनों को मिले 10 लाख का मुआवजा : पप्पू यादव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुआनी – सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल हादसे के तीसरे दिन पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अगुआनी गंगा घाट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हादसे के बाद लापता गार्ड विभाष कुमार के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा मदद के तौर पर तत्काल 20 हजार रुपये का राशि लापता गार्ड की पत्नी आशा देवी को प्रदान किया.
मौके पर पप्पू यादव ने अगुआनी- सुल्तानगंज पुल को खुनी पुल की संज्ञा देते हुए इस पुल निर्माण कार्य में लगे एसपी सिंगला कंपनी के ऊपर हत्या के मुकदमा चलाने की मांग रखी. वहीं उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग पुल पर चढ़ने से भी डरेंगे. पप्पू यादव ने एसपी सिंगला कंपनी द्वारा कराए जा रहे सभी प्रोजेक्ट के जांच की मांग की. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर क्या कारण रही है कि बिहार में एसपी सिंगला निर्माण कंपनी काफी फल-फूल रहा है. पटना में ही हुए हादसों के बाद इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाना था. लेकिन बिहार में इस कंपनी को नया-नया ठेका मिलता चला गया. इसकी जांच सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज से कराना जाना चाहिए.
इस अवसर पर पप्पू यादव ने भाजपा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता आखिर किस आधार पर उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं. कुछ महीने पहले तक उन्हीं के पास पथ निर्माण विभाग था और उनके दौर में इसी जगह पर एक हादसा हो चुका है. लेकिन उस समय उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया और इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कोई कदम भी नहीं उठाया गया. पप्पू यादव ने 48 घंटे के भीतर लापता विभाष यादव के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने का मांग किया है.
मौके पर युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जाप के प्रदेश सचिव गोपाल सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, अजीत कुमार पप्पू, सतीश कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, नीतीश कुमार यादव, रतन कुमार सिंह, अशोक पंत, जवाहर यादव, कविरंजन यादव, नीरज कुमार यादव, इंकू सिंह सहित जाप के अन्य कई नेता उपस्थित थे.