Breaking News

बढ़ती महंगाई और जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना

लाइव खगड़िया : सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर नई शिक्षा नीति, जातीय जनगणना एवं बढ़ती महंगाई को लेकर युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के समीप राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद विधायक रामवृक्ष सदा और पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुजय यादव ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए राजद के विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि केंद्र सरकार साजिश के तहत बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर रोक लगवा दिया है. जबकि जातीय जनगणना जाति एक महत्वपूर्ण कारक है, जो मनुष्य को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर पहचान देता है. लेकिन भाजपा जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है, ताकि सामंतवाद का वर्चस्व बना रहे.

वहीं पूर्व नगर सभापति सह राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लागू करना चाहती है. जिसके पीछे एससीएसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समाज के गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है. निजी विश्वविद्यालय के आने से मौजूदा आरक्षण नीति को समाप्त करना है और निजी विश्विद्यालयों को सरकारी विश्विद्यालयों के समक्ष स्थापित करना बहुजनों के लिए अभिशाप है. आरक्षण की जो नीति 05अप्रैल 2006 को लागू हुई थी, वह अब निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के कारण बुरी तरह से प्रभावित होगी और नई शिक्षा नीति में सरकारी स्कूल और कॉलेज को धीरे धीरे समाप्त कर दिया जायेगा.

इस अवसर पर राजद के जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मांझी, मानसी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सह राजद के जिला महासचिव पप्पू कुमार सुमन, विधिज्ञ संघ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, प्रदेश सचिव कुमार रंजन पप्पू, संजीव कुमार, राज्य परिषद सदस्य प्रफुलचंद्र घोष, पूर्व नगर पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, पूर्व नगर पार्षद चंद्रशेखर कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार, नगर पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निभा भारती, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शम्भू पौद्दार, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित कुमार, जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, प्रमोद यादव, प्रकाश राम, जिला सचिव रंजीत दास, तेजनारायण यादव, विधानंद यादव, रामनरायन राम, शकलदीप यादव, जिला प्रवक्ता धनंजय यादव, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, मानसी प्रखंड अध्यक्ष बरुन यादव, चौथम प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल, अलौली प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम, खगड़िया नगर अध्यक्ष पंकज कुमार, गोगरी नगर अध्यक्ष आकर्षण राज चौरसिया, परबत्ता नगर अध्यक्ष अली इमाम, राजद नेता सुबोध यादव, नीरज यादव, पृथ्वी तांती, श्रीकांत पोद्दार, सुमित कुमार मो नसीम उर्फ लंबू , युवा राजद नेता संजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, राजद युवा के प्रदेश सचिव मनीष यादव व उपाध्यक्ष संजीव यादव, रियाज अली, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अफरोज लालम, युवा राजद के प्रवक्ता लव कुमार, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव, राजेश यादव आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!