Breaking News

ग्राम कचहरी की पहल पर प्रेमी युगल के प्यार को मिली मंजिल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : ज़िले क़े पसराहा में एक प्रेमी युगल की अनोखी शादी चर्चाओं में है. ग्राम कचहरी की पहल पर संपन्न हुई इस शादी के साथ प्रेमी युगल के महिनों के प्यार को मंजिल मिली और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए. इस अवसर पर सरपंच, उप सरपंच, पंच आदि उपस्थित रहे और उपस्थित लोग बराती बने. जबकि ग्रामीण महिलाओं नें मंगल गीत गाकर शादी की रस्म को पूरा किया. बताया जाता है कि ग्राम कचहरी की पहल पर शादी प्रेमी एवं प्रेमिका के माता-पिता के राजामंदी से हुआ.

मामला जिले के पसराहा के एक गांव से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल की शादी हुई और दोनों ने ग्राम कचहरी के सामने साथ जीने व मरने की कसमें खाई. साथ ही दोनों ने जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. वगैर मंडप और बेदी की शादी बहरहाल चर्चाओं में है. बताया जाता है कि 18 वर्षीय युवती और 21 वर्षीय युवक के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था और आखिरकार ग्राम कचहरी की पहल पर दोनों के प्यार को अपनी मंजिल मिली.

Check Also

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

error: Content is protected !!