Breaking News

राजद के कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : राजद के बलुआही स्थित कार्यालय में सोमवार को पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन का विस्तार करते हुए प्रोफेसर संजय मांझी को शिक्षक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकिशोर राज को पंचायतीराज प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, निभा भारती को दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, शम्भू पोद्दार को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, पूर्व वार्ड पार्षद कुमार विजय को नगर निकाय प्रकोष्ठ व राजा कुमार को स्वच्छकार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, बिनोद शर्मा को ग्रामीण शिल्पकार प्रकोष्ठ व डॉ संजय कुमार चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष एवं कर्मवीर कुमार को क्रीड़ा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर सभी को मनोनयन प्रमाण पत्र दिया.

मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि गरीबों के हमदर्द राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर पूरे बिहार में 21 मई से 28 मई तक प्रखंड स्तरीय और नगर स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजिथ किया गया. इस दौरान जिला के सभी प्रखंड एवं नगर में भी अम्बेडकर परिचर्चा कार्यक्रम सफव रहा. साथ ही उन्होंने परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजद विधायक रामवृक्ष सदा, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य वक्ता, कार्यक्रम प्रभारी, विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, राजद कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

मानोयन प्रमाण पत्र देने के बाद राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी दी गई है. ये सभी गांव-गांव जाकर लालू प्रसाद यादव के विचारों को लोगों तक पहुचाने के काम करेंगे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हृदय में बसने वाले दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक ,शोषित पीड़ित मजदूर किसान को उनका वाजिब हक और अधिकार दिलाने का काम करेंगे.

मौके पर मानसी नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद सह राजद के जिला महासचिव पप्पू कुमार सुमन, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला महासचिव दीपक चन्द्रवंशी, युवा प्रकोष्ठ कज जिलाध्यक्ष उदय यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, छात्र राजद के नेता रौशन कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया संसदीय क्षेत्र का बहुरेंगे दिन, होगा सार्वांगीण विकास : सांसद

खगड़िया संसदीय क्षेत्र का बहुरेंगे दिन, होगा सार्वांगीण विकास : सांसद

error: Content is protected !!