शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया की बेटी बनी बिहार चैंपियन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मथुरापुर गांव की बेटी तन्नु बिहार चैंपियन बनी है. इस आशय की जानकारी देते हुए शतरंज प्रशिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी जेके जवाहर ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में पटना जिला प्रशासन द्वारा अंडर 19 बिहार विद्यालय खेलकूद दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस कड़ी में शतरंज खेल का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में कराया गया. जिसमें बिहार के अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन खगड़िया के सौजन्य से शतरंज में चयनित 4 बालक तथा 4 बालिका ने भाग लिया और फाइनल राउंड में मथुरापुर के मनोज कुमार राय की पुत्री तन्नु कुमारी (आर्य कन्या उच्च विद्यालय) ने बालिका वर्ग में कशिश कुमारी (दरभंगा) को हराकर बिहार चैंपियन बनी.
साथ ही बताया गया कि बलुआही निवासी हरि बल्लभ यादव के पुत्र शुभम कुमार (मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर) ने बालक वर्ग में बिहार में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. बताया जाता है कि दोनों खिलाड़ी 6 जून से होने वाले राष्ट्रीय शतरंज खेल स्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इधर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर नशा मुक्त भारत के प्रेम कुमार यशवंत, विहिप के नितिन कुमार, शतरंज अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष विवेक भगत, संयुक्त सचिव अमित कुमार, संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंबुज कुमार पोद्दार, सदस्य संजय जायसवाल, सोनू कुमार, अनुज कुमार, अमित कुमार रवि, शतरंज खिलाड़ी हर्षवर्धन राज, अमरनाथ गुप्ता, केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत, शुभम कुमार, आयुष कुमार, विनीत विनायक, अंकित कुमार, मानव कुमार, अनुष्का कुमारी, आयुषीप्रिया, सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह त्यागी, अभय कुमार गुड्डू, कुमारी रेनू, सीमा देवी, दीपक कुमार तिवारी, गजेंद्र प्रसाद एवं निकेश कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.