लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सरस्वती स्थान परिसर में शनिवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने पसराहा पंचायत के मुखिया सुशील संपत के बड़े पुत्र साकेत सिंह गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई और कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि सरस्वती स्थान मैदान में मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और प्रत्येक दिनों की तरह शनिवार को भी साकेत सिंह गुड्डू मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश मौके पर अचानक पहुंचे और मुखिया पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए. गोली लगने से मुखिया पुत्र वहीं जमीन पर गिर गये. घटना में निर्माण कार्य के एक मजदूर बालमुकुंद सिंह के भी जख्मी होने की खबर है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये.
इधर गोलियों की आवाज सुन मुखिया के परिजन एवं स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक साकेत की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि गोली से घायल मजदूर बालमुकुंद सिंह को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया. जहां से चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया है.
घटना की खबर मिलते ही गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, मड़ैया थानाध्यक्ष विजय सहनी सशत्र बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंच निर्माण कार्य के मजदूर एवं आसपास के लोगों से पूछताछ किया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल से छह खोखा भी बरामद किया है. इधर घटना के बाद से ही मुखिया के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना पर खगड़िया पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि शनिवार की शाम 7 बजे पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पसराहा के वर्तमान मुखिया सुशीला संपत के पुत्र साकेत कुमार गुड्डू (उम्र करीब 35 वर्ष) की अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई एवं संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.