Breaking News

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने कल खगड़िया पहुंचेगें CM नीतीश कुमार

लाइव खगड़िया : जदयू नेता सह पूर्व विधान पार्षद् दिवंगत सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि शहर के उत्तरी हाजीपुर मंगलवार को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित आगमन कार्यक्रम है. जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट गई है और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की एक टीम ने सोमवार को श्राद्ध कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. वहीं बबलू मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, खगड़िया 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री मदन सहनी सहित कई दिग्गज नेता भाग लेंगे.

कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने के क्रम में जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव सुनील कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चन्दन कश्यप, जिला उपाध्यक्ष शम्भु झा, पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सुवोध यादव, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष अविनाश पासवान, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, अर्चना राय, दीपक कुमार, सुनील कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता, अंगद कुमार कुलदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

स्मरणीय रहेगा सोनेलाल मेहता का व्यक्तित्व व कृतित्व : बबलू मंडल

स्मरणीय रहेगा सोनेलाल मेहता का व्यक्तित्व व कृतित्व : बबलू मंडल

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: