24 घंटे के अंदर पुलिस ढूंढ लाई चोरी गई सरकारी रायफल व कारतूस
लाइव खगड़िया : चोरी गई तीन सरकारी रायफल एवं दर्जनों कारतूस को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. साथ ही मामले के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 2 मई की रात जिले के अलौली थाना क्षेत्र के गृहरक्षक अंचल गार्ड के रूम से तीन सरकारी रायफल व 90 कारतूस चोरी हो गई थी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर रायफल व कारतूस की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. जिसके बाद छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मुशहरी टोला के जलकुंभी भरे तलाब तीनों सरकारी रायफल एवं 85 कारतूस बरामद कर लिया. बताया जाता है कि हथियार व कारतूस को मिट्टी के अंदर छुपा कर रखा गया था.
मामले पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि घटना में कुल 11 अभियुक्तों के शामिल होने की बात प्रकाश में आया है. जिसमें से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
छापेमारी दल में अलौली के थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार, तकनीकी शाखा के प्रभारी फैसल अंसारी अहमद, बहादुरपुर पिकेट प्रभारी रोबिन कुमार दास, अलौली थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, राजीव रंजन, सुमित कुमार व राहुल पासवान, मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बीरबल कुमार राय, मोरकाही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार राम आदि शामिल थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform