Breaking News
1683109564938

चोरों का दुस्साहस, होमगार्ड जवानों का तीन राइफल व दर्जनों कारतूस ले उड़े

लाइव खगड़िया : जिले के अलौली अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों की तीन राइफल एवं दर्जनों कारतूस चोरी की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अलौली अंचल कार्यालय में होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति थी और वहीं पर उनके रहने के लिए कमरे की भी व्यवस्था थी. लेकिन बीती रात अलौली अंचल कार्यालय परिसर स्थित कमरे से होमगार्ड जवानों की चार राइफलों में से तीन राइफल को चोर उड़ा ले गए. साथ ही साथ 90 कारतूस की भी चोरी हुई है.

मामले पर पुलिस सोशल मीडिया सेल के द्वारा जानकारी दी गई है कि बीती रात अलौली अंचल गार्ड गृहरक्षक जवानों के कमरे से 03 राइफल एवं 90 कारतूस की चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है. अलौली पुलिस के द्वारा घटना की छानबीन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही संदिग्धों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में घटना का उद्भेदन एवं चोरी गई राइफल के बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Check Also

IMG 20260108 WA0027

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!