Breaking News
IMG 20230503 WA0000

नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के भरसो गांव स्थित राम जानकी सह शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ एवं महादेव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में स्थापित प्रतिमा आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. वहीं मंगलवार की सुबह मंडप पूजन में 13 आचार्य और 7 पंडितों की उपस्थिति में मंडप पूजन किया गया. बताया जाता है कि नवनिर्मित मंदिर में 03 मई को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है और प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विभिन्न अभिषेक होगा. जिसके बाद एक भ्रमण यात्रा भी निकाली जायेगी.

यज्ञ में विभिन्न देवी-देवताओं की 27 मूर्तियां बनाया गया है. जिसमें सभी मूर्तियों का सजीव चित्रण किया गया है. जिसमें श्री राम दरबार की मूर्ति, श्रवण कुमार की मूर्ति, विष्णु जी की मूर्ति, माता लक्ष्मी, भिखारी की मूर्ति, गणेश प्रतिमा, हनुमान जी की मूर्ति आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. वहीं गणेश जी की मुर्ति द्वारा लड्डू का वितरण लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है.

आयोजन के दौरान रात्रि में रासलीला के लिए श्री राम माधव रासलीला मंडली वृंदावन से पधारे हैं. जिनका कार्यक्रम भी भव्य रहा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमन, उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुधाकर चौधरी, सचिव विनोद कुमार राय, सहायक सचिव कैलाश पासवान, राम कृपाल सिंह, कोषाध्यक्ष रामकृपाल चौधरी, सहायक कोषाध्यक्ष रंजन कुमार चौधरी, कार्यालय सचिव पंकज कुमार चौधरी, ग्रामीण गौरव कुमार समेत भरसो तथा आसपास के लोग कार्यक्रम की सफलता में लगे हुए हैं.

Check Also

IMG 20260127 WA0000

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

error: Content is protected !!