Breaking News

लंदन मैराथन : विश्व के प्रतिष्ठित मैराथन में खगड़िया की बेटी ने लहराया परचम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सात समंदर पार जिले की एक बेटी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुआनी पंचायत के राका ग्राम निवासी सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक अमरेंद्र कुमार मिश्रा एवं मिना मिश्रा की पुत्री भावना उर्फ सिमी कुमारी ने लंदन मैराथन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैडल हासिल करने में कामयाब रही है. बताया जाता है लंदन मैराथन एक वार्षिक दौड़ प्रतियोगिता है और यूनाइटेड किंगडम के लंदन में 1981 से प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित होता आ रहा है. यह मैराथन दुनिया भर के एथलीट एवं रनर को आकर्षित करता है. हालांकि वर्ष 2022 से ही भारत के प्रसिद्ध औद्योगिक कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के पास इसके प्रायोजन का जिम्मा है.

मिली जानकारी के अनुसार भावना पिछले कई वर्षों से लंदन में ही इस कंपनी के एचआर पद पर काम कर रही है और पिछले साल वे इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए इसकी तैयारी में जुट गई. इस बार उन्होंने फूल मैराथन (42 किलोमीटर) दौड़ में हिस्सा लिया और 4 घंटा 43 मिनट में इसे पूरा कर मैडल पाने में सफल रही.

मैराथन में विश्व के करीब 1 लाख 37 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें जिले की बेटी ने परचम लहराया है. इधर भावना की सफलता पर उनके माता-पिता सहित ग्रामीण तारकेश्वर मिश्र, चक्रवर्ती मित्र, गिरीश चंद्र मिश्रा, भोलेनाथ मिश्रा, कृष्ण विलास झा, जवाहर मिश्रा, निरंजन मिश्र, दिलीप कुमार मिश्रा, ब्रह्मदेव मिश्रा, संजय कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार झा, अमित कुमार मिश्रा, मदन कुमार झा, मनोज झा, अमन कुमार झा, प्रभाकर मिश्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!