Breaking News

विधायक ने किया सड़क एवं स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास

लाइव खगड़िया : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के  द्वारा गोगरी प्रंंखड के पीडब्ल्यूडी सड़क से चांदपुर ग्राम तक जाने वाली सड़क एवं परबत्ता प्रंंखड के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरूवार को फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य हर क्षेत्र में विकास का रहा है. जिसमें सड़क की विशेष महत्ता रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में एक भी कच्ची या फिर अधूरा  सड़क न शेष रहे.

विधायक ने गोगरी प्रखंड के फुदकीचक से पसराहा के खोरलाव तक सड़क निर्माण और डीबी रोड संख्या 14 बरैटा पितोंझीया पथ का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर इटहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, मिथलेश यादव, जेडीयू नेता पंकज कुमार, मन्नू सिंह, गोगरी प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, कृष्ण देव यादव आदि मौजूद थे. वहीं बताया गया कि इन सड़कों के निर्माण से पंचायतवासी को पूर्व में हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी. साथ ही इस कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

विधायक तेमथा में आयोजित इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए. मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, मिथिलेश कुमार, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा, तेमथा करारी के मुखिया राजीव कुमार, सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, खिराड़ीह के मुखिया राहुल सिंह, युवा जदयू के अध्यक्ष राहुल राज, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष मणि भूषण राय,  माधवपुर के मुखिया बंटू सिंह, तेमथा करारी पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद ताहिर, निलेश पासवान मधुकर, गौरव कुमार, नीलेश मंडल आदि उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!