आग का तांडव, बाजार की 20 दुकानें व 7 घर जलकर राख
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपांती बाजार में रविवार की दोपहर आग लगने से 20 दुकान सहित 7 घर जलकर राख हो गया. घटना में करोड़ों का नुकसान बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार आग एक नास्ते की दुकान से उठी और देखते ही देखते उसने पास के 20 दुकान सहित 7 घर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना से अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और तीन दमकल के सहारे आग पर काबू पाया जा सका.
इधर पीड़ित परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है. घटना में सिताबी सिंह के पुत्र नरेश का नाश्ता दुकान, मिलन यादव का किराना दुकान, माधव सिंह के पुत्र बलराम कृष्ण उर्फ गुड्डू का सीएसपी, कपड़ा व जूता दुकान, मुन्नर साह के पुत्र जगरनाथ साह का पान दुकान, लाखो साह का किराना दुकान, सत्यनारायण सिंह के पुत्र कपिल सिंह का कपड़ा दुकान, ओम प्रकाश सिंह का मनिहारी दुकान, बहादुर यादव के पुत्र अजय यादव का सब्जी दुकान, सीताराम सिंह का चाय दुकान, भुटो सिंह के पुत्र बमबम सिंह का खाद-बीज की दुकान, आनंदी सिंह के पुत्र पंकज सिंह का खाद-बीज की दुकान, साजन यादव का टेंट हाउस, रामचन्द्र शर्मा के पुत्र मिथुन शर्मा का कपड़ा दुकान, लुचो सिंह के पुत्र बिलाश सिंह का किराना दुकान, ठाकुर सिंह के पुत्र विजय सिंह का कपड़ा व नाश्ता की दुकान, साधव सिंह के पुत्र बंटी सिंह का हार्डवेयर की दुकान, हिसाबी सिंह के पुत्र रामदन सिंह का घर सहित नारायण पंडित के पुत्र अक्कल पंडित, सक्कल पंडित, सुरेश पंडित, बहादुर पंडित व रामरूप पंडित का घर जल कर राख हो गया. घटना पर अंचलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया है कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है और पीड़ित परिवारों की आपदा सहायता सहित हर संभव मदद की जाएगी.
घटना से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बलराम सिंह की 17 वर्षीय बेटी आयुषी कुमारी सदमे में है. जिसका इलाज महेशखूंट के एक निजी चिकित्सा केंद्र में हो रहा है. जबकि चमरू सिंह पिता नरेश सिंह के झुलस की खबर है.
दूसरी तरफ परबत्ता प्रखंड के भरसों पंचायत के वार्ड नंबर 2 थेभाय गांव में शनिवार की देर रात आगजनी की घटना में रामधनी मंडल, फंटूस मंडल, जयजय राम मंडल का घर जलकर राख हो गया है. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना में घर में रखा सभी सामान भी जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सीओ चंदन कुमार ने सम्बंधित राजस्व कर्मचारी को आगजनी में हुई क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया है.