Breaking News
1681562914262

रात को अचानक घर में घुसा कोबरा, सांप देख लोगों के छूटने लगे पसीने

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : रात का वक्त हो और घर में कोबरा जैसा जहरीला सांप दिख जाये तो वहां मौजूद सदस्यों की क्या स्थिति होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है. कुछ ऐसी ही स्थिति में बीती रात घंटों परेशान रहा एक परिवार और बाद में सर्प रक्षक रेस्क्यू टीम ने जब मौर्चा संभाला तो परिवार वालों ने राहत की सांस ली.

दरअसल जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के शिरोमणि टोला नयागांव में बीती रात रामपुकार सिंह के बरामदे पर कोबरा सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी सर्प रक्षक रेस्क्यू टीम को दी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात एक कोबरा सांप चूहा को शिकार बनाने के दौरान रामपुकार सिंह के बरामदे पर पहुंच गया. लेकिन घर की एक महिला सदस्य की नजर सांप पर पड़ गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. लेकिन लोगों के पहुंचने की आहट सुन सांप घर में छिप गया.

वार्ड सदस्य गौतम कुमार ने मामले की जानकारी मुंगेर के सर्प रक्षक कर्ण पाल को फोन दिया और करीब दो घंटे के अंदर मुंगेर से नयागांव सर्प रक्षक की टीम लगभग रात एक बजे को पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया गया. जिसके बाद कोबरा सांप को पकड़ लिया गया. इस बीच रेस्क्यू के दौरान सांप की फुफकार से लोग सहमे रहे. मिली जानकारी के अनुसार सर्प रक्षक ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है. मौके पर अमित कुमार, सनोज सिंह, मधुकर कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमार, नवनीत कुमार आदि मौजूद थे.

इधर सर्प रक्षक रेस्क्यू टीम के हेड करण पाल ने बताया कि नयागांव में कोबरा सांप मिला. जिसका रेस्क्यू कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोबरा सर्प 25 साल पुराना है. जो कि काफी जहरीली होता है. बढ़ती गर्मी के कारण सांप पानी की तलाश में इधर-उधर भ्रमण शुरू कर देता है. वहीं उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी को सांप डस ले तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए. साथ ही झाड़-फूंक के चक्कर से भी बचना चाहिए.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!