Breaking News

सरस्वती मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर पूजा-पाठ शुरू

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा स्थित सरस्वती मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू व ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा-पाठ कर आरंभ हो चुका है. वहीं पसराहा के मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू ने बताया कि पसराहा सरस्वती मंदिर का निर्माण स्वर्गीय सुंदर प्रसाद सिंह ने किया था और सरस्वती मंदिर के प्रांगण में मेला का भी आयोजन होता आ रहा है. लेकिन मंदिर जर्जर हो चुका था और इसके जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने पूर्व पूजा-पाठ शुरू हो गया है.

मौके पर उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु कुमार भारती ने बताया कि सरस्वती मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य आर्थिक सहयोग से होगा. जिसको लेकर 50- 60 लाख रुपया की लागत का अनुमान है. इस कार्य को लेकर एक समिति बनाई गई है. जिसके अध्यक्ष की जिम्मेदारी पसराहा के मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू को सौंपी गई है. जबकि सचिव के रूप में युवराज कुमार, कोषाअध्यक्ष के रूप में पवन कुमार एवं सलाहकार समिति सदस्य डॉक्टर सुधीर प्रसाद सिंह को मनोनीत किया गया है. इस अवसर पर पसराहा पंचायत के कई वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव सहित पवन कुमार भारती, रणधीर रणकर्मी, नंद किशोर कुमार, रेशु रंजन आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया की अन्नू को सब जूनियर वूमेन नेशनल टीम में मिली जगह

खगड़िया की अन्नू को सब जूनियर वूमेन नेशनल टीम में मिली जगह

error: Content is protected !!