Breaking News

उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का डीएम ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर पहुंच जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व डीडीसी संतोष कुमार ने छात्र -छात्राओं से संवाद कर कुछ सवाल पूछे. कक्षा में जिलाधिकारी एक शिक्षक के रूप में नजर आए. इस दौरान डीएम ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया. साथ ही डीएम एवं डीडीसी ने मध्याह्न भोजन का टेस्ट किया. डीएम ने कक्षा आठ के छात्र मो सोहराब के क्रेन ओर दानिश के एसी मॉडल की प्रशंसा की.

मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मो रियाजउद्दीन ने विद्यालय में कमरे की कमी सहित अन्य समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा. जिस पर जिला पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि समस्याओं का हल निकाला जाएगा. साथ ही डीएम ने बच्चों को ड्रेस कोड में पठन-पाठन करते देख तारीफ की.

डीएम ने सीएसआर के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विद्यालय में लगाए गए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी उद्घाटन किया. बताया जाता है कि किशोरी स्वास्थ्य के तहत माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं विद्यालय में सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता का एक बेहतर प्रयास किया गया है और विद्यालय में पढ़ने वाली किशोरी मात्र एक सिक्का को वेंडिंग मशीन में डालकर सेनेटरी नेपकिन पैड प्राप्त कर सकते हैं. वहीं डीएम ने कहा कि किशोरी के बीच माहवारी सुरक्षा स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और बच्चियों को मासिक धर्म के सम्बंध में ज्ञानयुक्त व जागरूकता द्वारा सशक्त बनाना है. जिससे वो इस प्रक्रिया को एकांत में सुरक्षा और गरिमा के साथ अपने घर, स्कूल व समाज में स्वच्छ तरीक़े से संभाल सकें.

मौके भारतीय स्टेट बैंक खगड़िया शाखा के मुख्य प्रबंधक दिनेश कुमार दिनकर , क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश आनंद , पिपरा लतीफ शाखा के मैनेजर प्रशांत कुमार, सीडीओ कामिनी कुमारी, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!