लाइव खगड़िया : श्री श्री 108 बड़ी बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा शहर के राजेन्द्र चौक पर स्थापित मां की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की सुबह किया गया. इसके पहले विसर्जन जुलूस राजेंद्र चौक से थाना रोड, मेन रोड, लोहा पट्टी, एनएससी रोड होते हुए धोबी घाट पहुंचा और वहीं नम आखों के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया. विसर्जन के पूर्व श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिभा की आरती उतारी. वहीं प्रसाद का भी वितरण किया गया.
नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया. साथ ही शर्बत, नींबू पानी, कोल्ड ड्रिक्स, लस्सी आदि श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष विनोद सिंह दल-बल के साथ मौजूद रहे. साथ ही पूजा समिति के पदाधिकारी कमल कुमार, पंकज कुमार रंजन, वकिल यादव, अमित कुमार प्रिंस सहित कई अन्य सदस्य भी मौके पर उपस्थित थे.