Breaking News
1679974975862

ट्रेन नहीं रूकने पर परीक्षा छूटने के डर से चलती ट्रेन से कूदी मां-बेटी, मां की मौत व बेटी जख्मी

लाइव खगड़िया : बिहार के बक्सर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. परीक्षा केन्द्र के समीप वाले स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने पर परीक्षा छूटने के डर से मां व बेटी ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. हादसे में मां की मौत हो गई. जबकि बेटी गंभीर हालत में इलाजरत है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के रमधनपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी थी और वे परिवार के साथ बक्सर की मित्रलोक कालोनी में रहती थी. उनकी बेटी रिया कुमारी डुमरांव में सुमित्रा महिला महाविद्यालय की छात्रा हैं और उसकी स्नातक की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा केन्द्र डुमरांव के डीके कालेज था. मां व बेटी बक्सर से परीक्षा केन्द्र डुमरांव जाने के लिए घर से निकली थी. दोनों को डुमरांव में रुकने वाली मगध एक्सप्रेस से जाना था. लेकिन जैसे ही वे बक्सर स्टेशन पर पहुंची तो वहां डाउन लाइन के प्लेटफार्म पर गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस लगी थी. हड़बड़ी में उसे मगध एक्सप्रेस समझकर दोनों ट्रेन में सवार हो गईं. लेकिन इस ट्रेन का स्टॉपेज डुमरांव में नहीं था और यह ट्रेन बक्सर से सीधे आरा में रुकती. ऐसे में जब ट्रेन डुमराव में नहीं रुकी, तो मां-बेटी ने परीक्षा छूटने के डर से डुमराव स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूद गईं. घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गईं.

घटना के बाद दोनों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डाक्टर ने जांच करने के बाद मां 50 वर्षीय सविता देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी 21 वर्षीय रिया कुमारी को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार की है और बताया जाता है कि उस दिन जख्मी छात्रा की स्नातक परीक्षा का अंतिम पेपर था.

Check Also

IMG 20260119 WA0015

राज्य स्तरीय चेतक रेस: खगड़िया के घोड़ों का जलवा, माधवपुर के कटिमन सिंह का घोड़ा रहा अव्वल

राज्य स्तरीय चेतक रेस: खगड़िया के घोड़ों का जलवा, माधवपुर के कटिमन सिंह का घोड़ा रहा अव्वल

error: Content is protected !!