अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक
लाइव खगड़िया : जिले में ई-रिक्शा चालकों से हो रहे अवैध वसूली के विरोध में गुरूवार को ई-रिक्शा संघ की महत्वपूर्ण बैठक संघ के अध्यक्ष चंदन यादव के आवास पर आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी देते हुए ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष चंदन यादव ने बताया कि रेलवे रैक रोड सहित जिले के विभिन्न जगहों पर ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली की जाती है. जिसका संघ विरोध करती है और विरोध प्रदर्शन के लिए जनसभा का आयोजन किया जायेगा और संघ के द्वारा सरकार व भारत सरकार के रेल मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा.
मौके पर ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार प्रदुषण रहित ई-रिक्शा व अन्य वाहनों को बढ़ावा दे रही है और दूसरी तरफ रेल प्रशासन के द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है. इस अवैध वसूली को संघ कतई बदाश्त नहीं करेगी और मामले को लेकर गुरूवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.