वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के पसराहा चौर बहियार में सोमवार की शाम वज्रपात से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पसराहा गांव के ईश्वर मुनि की पत्नी 54 वर्षीय कुंती देवी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि महिला चौर बहियार से सरसों काटने के बाद उसे लेकर घर लौट रही थीं. इसी दौरान वे वज्रपात की चपेट में आ गई और झुलसने से उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और सूचना पर पहुंची परिजन और पसराहा पुलिस के सहयोग से शव को घर लाया गया. जहां पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया.
घटना पर मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू ने बताया है कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी. मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये और आपदा राहत कोष से चार लाख की सहायता दिया जाएगा. जबकि पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
