Breaking News

भीम चौपाल कार्यक्रम की सफलता को लेकर जदयू ने चलाया जन जागरूकता अभियान

लाइव खगड़िया : गोगरी अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कार्यक्रम के सफलता को लेकर मंगलवार को गोगरी प्रखण्ड के राटन, महादलित टोला आदि गांवों में जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में सघन जन संपर्क एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम से संबंधित हेण्डबील व स्टीकर देकर भीम चौपाल कार्यक्रम की जानकारी दी.

मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला के खगड़िया तथा गोगरी अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल लगाने का कार्यक्रम किया जाना है और कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर विधिकार थे तो उनके अनुयायी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीतिकार हैं. जिनके द्वारा बिहार में किये गये कार्यनीति का अनुसरण देश और दुनियां कर रहा है.

इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह (महेशखूंट), जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, गोगरी प्रखण्ड के अध्यक्ष मायाराम मंडल, गोगरी प्रखण्ड के पूर्व अध्यक्ष धर्मदेव पटेल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धनिक लाल दास, युवा जदयू के गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष विनय सिंह रोशन, अंगद कुमार, अजीत कुमार, वार्ड पार्षद् प्रतिनिधि मोहम्मद शेखावत खान, मणिकचन्द चौरसिया, अनिल यादव, असफाक आलम, चन्दन सदा, दुलार्चन सदा, राजेश कुमार सदा, तारिणी सदा, संतोष सदा, सतनदेव कुमार, पंकज सदा, राजपति सदा, मनोज सदा, गुरूदेव सदा आदि उपस्थित थे.

Check Also

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

error: Content is protected !!