कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ संजीव कुमार ने किया नामांकन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद पद चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी डॉ संजीव कुमार उर्फ संजीव पोद्दार ने आयुक्त कार्यालय पूर्णिया जाकर अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन के बाद डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि वे शिक्षकों के सम्मान के लिए मैदान में आये हैं और उनकी लड़ाई शिक्षकों के सम्मान व अधिकार को लेकर है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सबसे अधिक मतदाता हाई स्कूल के शिक्षक हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें राजनीतिक रूप से वंचित रखा गया है और कोशी क्षेत्र के विधान पार्षदों ने शिक्षकों को केवल ठगने का काम किया गया.
मौके पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, प्रो (डॉ.) अरविंद साह, डॉ. राजेश गोयल, आनंद कुमार, नसीम अख्तर, इनामुल हक़, रौशन चौरसिया आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




