लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के गोगरी प्रखंड सर्किल नंबर 1 के बड़ी पैकात में आयोजित श्रीमद् राम कथा महाकुंभ के समापन समारोह में जदयू नेता सोनू कुमार शर्मा पहुंचकर कथा अमृत का रसपान किया. वहीं उन्होंने ने बताया कि मौजूदा परिवेश में लोगों के बीच आपसी दूरी बढ़ गयी है और सभी लोग एकांकी जीवन जी रहे हैं. ऐसे में साध्वी की राम कथा हम लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार करता है. राम कथा हमें जीने की कला सिखाती है. ऐसे में सभी को राम कथा श्रवण करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने साध्वी लक्ष्मी देवी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमानंद मिस्त्री, उपाध्यक्ष विद्यानंद शर्मा, मंत्री राकेश कुमार शर्मा, उपमंत्री लड्डू लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपकोषाध्यक्ष विवेक शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष संत नीलमणि प्रदर्शनी, देवब्रत झा, चंद्र देव शर्मा, भूदेव शर्मा, नितीश शर्मा, विश्वजीत कुमार, विक्रम कुमार, पोलो शर्माा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.