दिन दहाड़े बदमाशों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए गोली मारकर एक की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय ब्रजेश यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शिशवा गांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में विगत 10 दिनों से 11 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ चल रहा है और मृतक हर दिन की तरह शुक्रवार को भी कथा सुनने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए चारपहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. हत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका था. घटना पर गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहरहाल पुलिस शिशवा गांव में कैंप कर रही है. उधर घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हलांकि पुलिस मृतक का अपराधिक इतिहास होने की बात बता रही है.