परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज अवतरण महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के 54वां अवतरण महोत्सव को लेकर कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कुमार राणा के अध्यक्षता एवं ज्योति कुमार सिंह के संचालन में सहरसा कॉलेज सहरसा मैदान में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बीच अचानक स्वयं स्वामी आगमानंद जी महाराज भी उपस्थित हो गये.
वहीं अध्यक्ष ने बताया कि परम पूज्य स्वामी जी महाराज के अवतरण महोत्सव कार्यक्रम मनोहर लाल टेकरीवाल सहरसा कॉलेज सहरसा के मैदान में 28, 29, 30 मार्च को मनाया जाएगा. इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष के भक्तगन सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर स्वामी जी ने महाविद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार एवं अन्य लोग को पुस्तक भेंट किया.
बैठक में कुंदन बाबा, मनमोहन झा, रामू सिंह, रत्नेश सिंह, गुड्डू तिवारी, सदाशिव, गुंजेश सिंह, पिंटू तिवारी, पंकज झा, सागर नन्हें, राहुल भारती, प्रशांत सिंह, विपल्व रंजन, सोनू सिंह, संजीव राय, शुशील बाजपेई, अजीत कुमार, अन्नु कुमार, सुमन सिंह, राजेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे.
मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन स्वामी जी का अवतरण दिवस उनके अनुयाई धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. बताया जाता है कि स्वामी जी का जन्म रामनवमी के दिन ही हुआ था.