बेलदौर प्रखंड में जाप का विस्तार, कई को मिली नई जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के माली गांव में सामाजिक कार्यकर्ता ग्रीस कुमार रंजन के आवास पर सोमवार को जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जयशंकर सुमन एवं संचालन जन अधिकार छात्र परिषद के नेता झलेन्द्र कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव एवं मो.आलम राही कभी उपस्थिति थे.
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव को युवा शक्ति का जिला प्रधान महासचिव, ग्रीस कुमार रंजन को जन अधिकार युवा परिषद का जिला प्रधान महासचिव, पीरनगरा निवासी राजेश यादव को युवा शक्ति का जिला सचिव मनोनीत किया गया. वहीं पूर्व सरपंच शशि शर्मा को जाप प्रखंड अध्यक्ष, अणु प्रवीण को युवा शक्ति का प्रखंड अध्यक्ष, विभूति कुमार को जन अधिकार युवा परिषद का प्रखंड अध्यक्ष, अनमोल कुमार को जन अधिकार छात्र परिषद का प्रखंड अध्यक्ष और मुकेश सदा को एससीएसटी सेल का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया.
मौके पर संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि भ्रष्ट व्यावस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी राजनितिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की होती है. आज सिस्टम आमजनों का शोषण कर रही है और इसे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कदापि सहन नहीं करेगा. बैठक में दिवाकर यादव, कुंदन कुमार, मंकित कुमार, विपिन कुमार, मनीष कुमार, दिलखुश कुमार, पुरुषोत्तम यादव, भूषण कुमार, नीरज कुमार, कौशल यादव, राजा कुमार, लालू यादव, श्रीकांत कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.