Breaking News

पानी भरे गड्ढे में लुढ़की बारातियों की कार, तीन की मौत

लाइव खगड़िया : जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक हादसे में बारात पार्टी के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हलांकि हादसे में वाहन चालक सहित दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. घटना खगड़िया – सोनमंखी मार्ग के चंपानगर के समीप की है. जहां बारातियों से भरी एक कार के पानी से भरे गड्ढे में चले जाने से तीन लोगों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर प्रखंड के बछौता स्थित एक रिसोर्ट में शादी समारोह का आयोजन था. जहां बेगूसराय जिले के पंहास से बारात आई थी. शादी समारोह में शिरकत करने के उपरांत बारातियों से भरी एक कार को वापस लौटना था. लेकिन वाहन बैक करने के दौरान कार पास के पानी से भरे गड्ढे में लुढ़क गई. बताया जाता है कि कार में पांच लोग सवार थे.

घटना के बाद सभी को वाहन से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को बेगूसराय रेफर कर दिया. लेकिन बेगूसराय पहुंचने के दौरान एक-एक कर तीनों ने दम तोड़ दिया.

सभी मृतक बेगूसराय जिले के बताये जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 30 वर्षीय दीपक पाठक, 30 वर्षीय अनु कुमार और 45 वर्षीय संतोष पांडे का नाम शामिल है. घटना से शादी की खुशियां पल भर में गम में बदल गया.

Check Also

अतिक्रमण हटाने के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप, दो पर FIR

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला प्रशासन के द्वारा शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: