Breaking News

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग के प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गई. जिसमें हिमाचल प्रदेश के ब्रह्मर्षि राष्ट्रीय संत डॉ दुर्गेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ कुमारी कन्या एवं महिलाओं ने भाग लीं. इस दौरान ब्रह्मर्षि राष्ट्रीय संत डॉ दुर्गेशाचार्य रथ पर सवार थे. कलशयात्रा में दर्जनों घोडा, दो पहिया व चार पहिया वाहन शामिल था.

अगुआनी गंगा घाट पर कलश में जल भरकर बड़ी संख्या में कुंवारी कन्या एवं महिलाएं भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से अगुआनी गंगा घाट गुंजायमान हो उठा. गांव भ्रमण के बाद भगवती मंदिर में कलश स्थापित किया गया.

बताया जाता है कि कार्यक्रम में भोजपुरी के सुपर स्टार गायिका निशा उपाध्याय, आदिति राज, शिवानी सिंह, स्नेहा सरगम आदि अपनी प्रस्तुति देगीं. बताते चलें कि डुमरिया बुजुर्ग के मां भगवती के प्रांगण में विगत 14 वर्षों से महाशिवरात्री के मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आयोजक सतीश मिश्रा नें बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में अभिषेक मिश्र, पिंटू मिश्रा, अमन मिश्रा, मुन्नी चौधरी, पंकज कुमार, बालमुकुंद महंथ, अभिषेक मिश्र, हरीश मिश्र, पिन्टू मिश्रा अमन मिश्रा, मुन्नी चौधरी, पंकज कुमर, टुनटुन मिश्रा, रजनीश चौधरी, गयनु सिपाही आदि सहित ग्रामीणों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है. जिसके कारण विगत 14 वर्षों से सफल कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि भागवत कथा कराने से श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है. भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ भी कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए वर्ष आयोजित किया जाता है. इससे रोग-शोक व पारिवारिक अशांति दूर होता है और आर्थिक समृद्धि व खुशहाली मिलती है. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर डुमरिया बुजुर्ग गांव में भक्तिमय माहौल है.

Check Also

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

error: Content is protected !!