Breaking News

400 राउंड जिन्दा कारतूस व 3 हथियार के साथ दो धराया

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस टीम ने एनएच-31 पर एक वाहन से भारी मात्रा में कारतूस के साथ कई हथियार बरामद किया है. मौके से दो हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने 400 राउंड जिन्दा कारतूस एवं तीन कट्टा बरामद किया है. मौके से पुलिस ने 74 हजार रूपये एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है. साथ ही पेजरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

गिरफ्तार दोनों हथियार तस्कर सहरसा जिले के बताये जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के काप निवासी कुणाल कुमार एवं प्रभाकर कुमार की गिरफ्तारी हुई है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Check Also

अलग – अलग जगहों से हथियार व कारतूस के साथ तीन की गिरफ्तारी

अलग - अलग जगहों से हथियार व कारतूस के साथ तीन की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!