12 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 10 से 24 फरवरी तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सीफार के सहयोग से आयोजित मीडिया कार्यशाला में जागरूकता पोस्टर लांच किया गया. इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो शाहनवाज आलम, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार बब्लू कुमार सहनी, केयर इंडिया के डीपीओ पल्लवी बोस, पीसीआई के राजीव कुमार गुप्ता, सीफार से जय प्रकाश कुमार, स्मृति सिंह, डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलोजिस्ट डॉ शशि कुमार, केयर इंडिया के डीपीएचओ करण कुमार, केयर इंडिया के ब्लॉक कोर्डिनेटर सुजीता कुमारी, सीफार के ब्लॉक कॉर्डिनेटर दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि ज़िले भर की कुल आबादी 15,20,945 में से कुल 12,92,803 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि एमडीए को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला में कुल 580 टीम बनाई गई है. साथ ही सुपरविजन के लिए 59 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं. अभियान के दौरान सभी लक्षित लोगों को फाइलेरिया की दवा उपलब्ध कराने को लेकर जिले में कुल 12,92,803 अल्बेंडाजोल टैबलेट्स और 32,32,008 डीईसी टैबलेट्स की आपूर्ति की गई है.
वहीं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार बब्लू कुमार सहनी ने बताया कि जिले में फाइलेरिया के कुल 3174 मरीज मौजूद हैं. जिनमें से हाथीपांव के 2289, हाथ के 639, अंडकोष के 228 और स्तन के 18 केस हैं. जिसमें परबत्ता में सर्वाधिक 727 केस, गोगरी में 603, खगड़िया सदर में 446, बेलदौर में 420, अलौली में 340, चौथम में 337 और मानसी में 301 फाइलेरिया के केस हैं.