Breaking News

बीमारी से सेना के जवान का निधन, इलाके में शोक की लहर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : थल सेना के जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का बीमारी से सोमवार को महराष्ट्र के अस्पताल में हो गया. वे मूल रूप से जिले के परबत्ता प्रंंखड के सौढ उत्तरी पंचायत के भरतखंड बुद्ध नगर निवासी थे और जम्मू कश्मीर लखनपुर में पदस्थापित थे.

प्रशांत कुमार 1995 में बीआरओ कटिहार से सेना में भर्ती हुए थे. जबकि उनकी शादी 1997 में मानसी प्रखंड के चुकती गांव में हीरा देवी के साथ हुई थी. वे अपने पीछे 3 पुत्र सोलजर, सुमित व अमित को छोड़ गए हैं. उनका बड़ा पुत्र आईजीएमएस हॉस्पिटल पटना में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं. जेसीओ प्रशांत कुमार के निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

मिली जानकारी के मुताबिक जेसीओ प्रशांत कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बुद्धनगर भरतखंड कल देर शाम या परसों सुबह पहुंचने की सूचना है. उनके निधन पर स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार, सौढ़ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष राहुल राज, ज्योतिष कुमार, नवीन कुमार, नित्यानंद यादव, मनोज सिंह, प्रभु यादव, राधेश्याम साह, तिरंजय कुमार, प्रभाष कुमार, नागेश्वर रंजक, बरूण कुमार, राजेंद्र सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. बताया जाता है कि जेसीओ प्रशांत कुमार बहुत ही नेक इंसान थे और उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है.

विगत 6 माह में बीमारी से 4 जवानों का हो चुका है निधन

विगत 6 माह में  गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के थल सेना के चार जवानों की कार्यकाल के दौरान बीमारी की वजह से निधन हो चुका है. 24 अगस्त 2022 को सलारपुर निवासी थल सेना के जवान पप्पू सिंह, 18 सितंबर को गोगरी प्रखंड में शिशवा निवासी  चंदन कुमार एवं 31 जनवरी 2023 को डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी हवलदार अंकेश कुमार एवं 6 फरवरी 2023 को बुद्धनगर भरतखंड निवासी जेसीओ प्रशांत कुमार का निधन हो गया है.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!