Breaking News

लोजपा (रा) का पलटवार, सीएम के समाधान यात्रा को दिया ‘यह’ करार…

लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान एवं जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पलटवार किया है. लोजपा (रा) के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जनता का विश्वास खो चुके हैं. बावजूद इसके वे प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न देख रहे हैं. वहीं कहा गया है कि जिले में समाधान यात्रा के दौरान लोगों को प्रशासनिक तानाशाही का रौब देखने को मिला है और दिन भर दुकानों को बंद रखा गया. साथ ही स्थानीय लोगों के यातायात में भी बाधा पहुंचायी गई. दूसरी तरफ अपनी समस्या को लेकर गये लोगों को समाधान क्या मिलेगा, उसे मिलने भी नहीं दिया गया. जबकि कुछ खास लोगों को चयनित कर उसे सीएम से मिलाया गया.

लोजपा (रा) के नेताओं ने समाधान यात्रा के नाम पर करोड़ों रुपए सरकारी खर्च पर सवाल खड़ा करते हुए इसे नौटंकी यात्रा करार दिया. वहीं पूछा गया है कि मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान जहरीली शराब से मौत का शिकार बने मृतक के परिजनों के आर्थिक अभाव का समाधान निकल सका, क्या बेखौफ अपराधियों के गोलियों शिकार बने लोगों को न्याय मिल सका ? साथ ही सूबे के स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया गया है.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!