शहीद दिवाकर के माता-पिता को राष्ट्रपति प्रदत्त पत्र और अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गणतंत्र दिवस के दिन गुरूवार को शहीद दिवाकर के माता-पिता को कोबरा बटालियन मोकामा रेंज के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट अजय कुमार ने उनके पैतृक गांव जिले के महद्दीपुर पंचायत के झंझरा पहुंच कर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रदत्त पत्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया. वहीं उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. साथ ही कमांडेंट ने शहीद के पिता तनुकलाल तिवारी का हाल जाना और कोई परेशानी होने पर बताने का अनुरोध किया. वहीं सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह ने कहा है कि शहीद के पिता अकेले नहीं हैं और सभी उन्हें हर संभव मदद करेंगे.
उल्लेखनीय है कि वयोवृद्ध तनुकलाल तिवारी का 24 वर्षीय इकलौता पुत्र दिवाकर कुमार 18 जुलाई 2016 को औरंगाबाद जिला के सीमावर्ती इलाके में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. वे सीआरपीएफ के जवान थे. शहादत के बाद उनकी राजकीय सम्मान के साथ अगुवानी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था और जवान को अंतिम विदाई दी गई थी. उस वक्त अगुवानी गंगा घाट पर पहुंच कर सीआरपीएफ के डीआईजी जीएल मीणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि औरंगाबाद एसपी बाबूराम के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ पहड़तली इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें बड़ी संख्या में सीआरपीएफ व कोबरा के जवान शामिल थे. इसी दौरान जब 205 बटालियन कोबरा के जवान जब डुमरी नाला से गुजर रहे थे, तभी नक्सलियों ने सड़क में लगाए आइईडी बम को विस्फोट कर दिया. घटना में सबसे आगे चल रहे दिवाकर कुमार शहीद हो गए थे.