लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने रविवार को अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य स्वर्गीय मिथलेश चौधरी उर्फ मोहन चौधरी के शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. विधायक ने सिराजपुर निवासी मोना कुमार की माता के निधन पर उनके घर भी जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. विधायक ने परबत्ता प्रखण्ड के पूर्व मत्स्यजीवी मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मण साहनी के परिजनों से मुलाकात कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया.
विधायक गोगरी जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर के जयंती के अवसर पर पटना चलने का आग्रह किया. विधायक गोगरी प्रखंड के देवठा पंचायत में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल मैच का भी उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि देवठा से उनका पुराना नाता रहा है. पहले यह एक टापू हुआ करता था, लेकिन यह क्षेत्र विकास की राह पर है. यहां के हाई स्कूल का बिल्डिंग बन कर तैयार हो गया है. जबकि पंचायत सरकार भवन बन रहा है. साथ ही यहां 80 लाख की लागत से हॉस्पिटल बनेगा, जिसकी अनुशंसा कर दिया गया है.
मौके पर देवठा पंचायत के मुखिया आलोक कुमार, पूर्व मुखिया छत्री शर्मा, मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, राजीव चौधरी, मिथलेश चौधरी, साकेत, फिरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, धर्मदेव पटेल, मो तसवर, राहुल राज, नीलेश पासवान, सुबोध साह, नीलेश मंडल, गौतम सिंह आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




