Breaking News

सीएम की समाधान यात्रा को लेकर जदयू की तैयारी शुरू

लाइव खगड़िया : जदयू के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय के निकट के एक हॉल में पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई. वहीं 22 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के संभावित समाधान यात्रा पर ऐतिहासिक स्वागत व कार्यकर्ताओं को मिलने की सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. साथ ही 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में जिले से अधिक से अधिक संख्या जदयू कार्यकर्त़़ाओं की भागीदारी को लेकर विचार विमर्श किया गया.

मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री के खगड़िया आगमन पर भव्य स्वागत करने तथा 24 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में सर्वाधिक संख्या में भाग लेने की पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया. वहीं पूर्व विधायक पूनम देवी यादव तथा पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता ने कहा कि 22 जनवरी को मुख्यमंत्री की संभावित समाधान यात्रा विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा और अलौली में इन्जिनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर है. ऐसे में खगड़िया के लोग उनके स्वागत व सम्मान में कोई कमी नहीं रखेंगे. जबकि जदयू नेता नूतन सिंह पटेल ने अपनी ओर से जयंती समारोह में पटना ले जाने के लिए छ: बस और भोजन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

बैठक में जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पंकज कुमार पटेल, युवा जदयू के प्रदेश सचिव अमित कुमार पप्पू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, पुरूषोतम अग्रवाल, उमेश सिंह पटेल, प्रमोद कुमार सिंह, रामविलास महतो, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, मुकेश कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार सिंह, सुवोध यादव, मोहम्मद शहाव उद्दीन, सतीश आनंद, नीतीश सिंह पटेल, सिद्धांत कुमार छोटू, प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, रामप्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह, अशोक राय, मायाराम मंडल, अमरेन्द्र कुमार, वशिष्ठ सिंह, अनुज शर्मा, नरेश कुमार राय, अरविन्द सिंह, कमल किशोर पटेल, अंगद कुमार, मुन्नी जयसवाल, पूर्णिमा देवी, ममता जयसवाल, पार्वती देवी, पूनम जयसवाल, नन्दलाल मंडल, मो जियाउल हक, मो सलाउद्दीन, विरेन्द्र पटेल, धनिक लाल दास, बिरन सदा, विनय सिंह रौशन, पाण्डव सिंह, रंजन कुमार, दीपक कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव, बुलबुल यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, खगड़िया संसदीय सीट से चाहिए भाजपा उम्मीदवार

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, खगड़िया संसदीय सीट से चाहिए भाजपा उम्मीदवार

error: Content is protected !!