लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के अतिप्राचीन मां भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग के प्रांगण में नववर्ष के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.
वहीं सत्संग गोष्ठी के अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्र ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस नववर्ष में भी 108 कुंवारी कन्याओं ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व क्षेत्र के लोगों के घरों में खुशहाली एवं उनके सुखमय जीवन की कामना है. साथ क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि, अमन-चैन और आपसी भाईचारा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. ताकि समाज के लोग स्वस्थ रहें.
आयोजक के द्वारा मौजूद कन्याओं और उपस्थित लोगों के बीच अल्पाहार भी वितरित किया गया. साथ ही मां भगवती का भोग लगने के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया. मौके पर सुनील चौधरी, निरंजन चौधरी, मुकेश मिश्रा, रजनीश कुमार, पवन चौधरी, सच्चिदानंद चौधरी आदि उपस्थिति थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform







