Breaking News

‘खेलो इंडिया अंडर 18 नेशनल गेम’ के बिहार टीम में खगड़िया के 3 हॉकी खिलाड़ी शामिल

लाइव खगड़िया : उड़ीसा के भूवनेश्वर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2022 के लिए खगड़िया के 2 महिला खिलाड़ी तथा 1 पुरूष खिलाड़ी का चयन हुआ है. इस आशय की जानकारी देते हुए हॉकी खगड़िया के सचिव विकास कुमार ने बताया है कि भारत सरकार के तत्वाधान में उड़ीसा के भुवनेशर में 20 से 30 दिसम्बर तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम के पुरूष टीम में खगड़िया के यशराज कुमार (रांको डीह निवासी अरविंद सिंह के पुत्र) का चयन हुआ है. जबकि बिहार टीम के महिला वर्ग में सोनम कुमारी (गौरा शक्ति निवासी मन्टुन तांती की पुत्री) एवं ज्योति कुमारी (परमानंदपुर लोहिया नगर निवासी दुनिलाल पासवान की पुत्री) को शामिल किया गया है.

बताया जाता है कि प्रदर्शन के आधार ज्योति तथा सोनम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 12वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप इम्फाल के लिए हुआ था. इधर जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार की टीम में होने पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार दोनों ही वर्गों में टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि एक अच्छी टीम का चयन किया गया है और यह टीम जरूर क्वालीफाई करेगी.

नेशनल गेम के बिहार टीम में जिले के खिलाड़ियों के चयन पर नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष अर्चना कुमारी, उपाध्यक्ष शबनम जमीन, वार्ड पार्षद सचिन कुमार, मुन्ना पासवान, जिला हॉकी संघ के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार फोगला, नवीन गोयनका, हेमा भारती, शिवराज यादव, नागेंद्र सिंह त्यागी, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, सचिव रविश चन्द्र बंटा, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ एच् प्रसाद, जैनेन्द्र नाहर, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, सदस्य डॉ संजय कुमार, डॉ कुमार देवव्रत, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, सचिव विप्लव रणधीर, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, प्रदुमन सिंह, विजय कुमार, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ सलिल कुमार, सचिव शंकर सिंह, शिदेश कुमार सहित हॉकी खिलाड़ी नवनीत कौर, नीतीश कुमार, संदेश रंजन, विजय कुमार, अभय कुमार, निहाल निखिल, राजा कुमार, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, दिलखुश कुमार, शिवानी कुमारी, पल्लवी कुमारी, रौशन कुमार, कोशी कॉलेज के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ संजय मांझी, अखिल कुमार, सुरेश बैठा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना व्यक्त किया है.

Check Also

वॉलीबॉल : भागलपुर ने डॉन बिहार को 3-2 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वॉलीबॉल : भागलपुर ने डॉन बिहार को 3-2 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

error: Content is protected !!