सीपीआई का रहा है गौरवशाली संघर्ष और बलिदान का इतिहास : पूर्व विधायक
लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 97वां स्थापना दिवस एवं बिहार में पार्टी के प्रथम विधायक रहे कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह के 107वां जन्म दिवस के अवसर पर सीपीआई जिला कार्यालय योगीन्द्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं पार्टी के राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने झंडोत्तोलन किया. जिसके उपरांत झंडा गीत गाया गया. साथ ही कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह के चित्र पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.
मौके पर संबोधित करते हुए सीपीआई के बिहार राज्य परिषद सदस्य विजय नारायण मिश्र ने कहा कि 97 वर्ष पूर्व देश के क्रांतिकारियों ने मिलकर 26 दिसंबर 1925 को कानपुर शहर में सीपीआई की स्थापना की थी. वो वह दौर था जब देश एक तरफ ब्रिटिश हुकूमत का गुलाम था, तो दूसरी तरह देश में राजा- महाराजा और जमींदारों का शोषण चरम सीमा पर था. ऐसे में ब्रिटिश उपनिवेशवाद और देश के अंदर मौजूद सामंती व्यवस्था के खिलाफ शोषणविहीन समाज की स्थापना का उद्देश्य लेकर सीपीआई की स्थापना की गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में जन संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सीपीआई ने हर एक वर्ग के जनसंगठनों का निर्माण किया और छात्र – नौजवान, मजदूर-किसान एवं महिलाओं को संगठित कर देश के आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाया.
वहीं सीपीआई के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने संघर्ष, बलिदान और उपलब्धियों का 97 वर्ष पूरा किया है.
बिहार के अंदर भी सीपीआई का गौरवशाली संघर्ष और बलिदान का इतिहास रहा है. पार्टी ने अपने स्थापना समय से ही शोषित पीड़ित व आम आवाम की आवाज को हमेशा प्रमुखता से उठाया है. बिहार के अंदर सामंती प्रथा के खिलाफ सीपीआई ने लड़ाई लड़ी तथा किसान व मजदूर के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रही है. जबकि पार्टी के नेता प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि खगड़िया जिला संघर्षों की भूमि है. यहां शहीद कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में हजारों भूमिहीन लोगों को बसाया गया है. पार्टी ने दर्जनों गांव बसाए और प्रशासन एवं कानूनी लड़ाई लड़के लोगों को बासगीत का पर्चा भी दिलाने का काम किया. सीपीआई द्वारा चलाये जा रहे भूमि आंदोलन में अबतक पार्टी के 32 लोग शहीद हो चुके हैं. आज भी जिला में हजारों लोग बास भूमि के अभाव में इधर उधर बसे हुए हैं जिसके हक की लड़ाई पार्टी लड़ रही है.
इस अवसर पर सीपीआई के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए खगड़िया जिला में पार्टी के संघर्ष और इतिहास की चर्चा की. वहीं राज्य परिषद सदस्य पुनीत मुखिया ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र यादव ने किया. मौके पर राज्य परिषद सदस्य रोहित सदा, जिला कार्यकारिणी सदस्य रजनीकांत कुमार, अभिषेक कुमार, कैलास पासवान, विभाष चंद्र बोस, गणेश शर्मा, अनिल कुमार सिंह, मनोज सदा, बिंदेश्वरी साह, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे.