Sikkim Army Truck Accident : खगड़िया के चंदन कुमार सहित 16 जवान शहीद
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : उत्तरी सिक्किम के लाचेन से करीब 15 किमी दूर जेमा में शुक्रवार की सुबह सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 20 जवान सवार थे. जिसमें से 16 जवान शहीद हो गए. जबकि 4 घायल हैं.
सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन एक तीखे मोड़ पर फिसल कर सीधे खाई में जा गिरा. दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था. जो चटन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था. इसी दौरान ज़ेमा मार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और 4 घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया. जबकि 3 जूनियर कमीशंड अधिकारी और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया.
हादसे में शहीद 3 जेसीओ में खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी निवासी दिनेश मिश्र व मृदुला देवी के पुत्र चंदन कुमार मिश्र भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार आर्मी की ओर से चंदन के परिजनों को दोपहर करीब 1 बजे महज इतना बताया गया था कि चंदन कुमार मिश्र एक्सीडेंट में जख्मी हो गये हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक सैन्य अधिकारी द्वारा यह खबर फोन पर दिए जाने के बाद चंदन कुमार मिश्र के छोटे भाई हिमांशु कुमार मिश्र सिक्किम के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन ANI रिपोर्ट के अनुसार हादसे में चंदन कुमार मिश्र भी शहीद हो गए हैं.
बताया जाता है कि चंदन कुमार की पत्नी एवं बच्चे सिक्किम में ही रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में एक अजीब सा सन्नाटा है. बता दें कि चंदन 2001 में नासिक से आर्मी में भर्ती हुआ थे. इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख जताया है. शहीद जवान अपने पीछे पत्नी सहित 11 वर्षीय पुत्री आराध्या एवं 7 वर्षीय पुत्र मयंक को छोड़ गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के शहीद जवानों का श्रद्धांजलि समारोह शनिवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर होगा. सेना के अधिकारियों के मुताबिक श्रद्धांजलि समारोह दोपहर 12.30 से 2 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.