
मकान में मिला दंपती का शव, धारदार हथियार से हत्या की आशंका
लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आया है. शहर के माल गोदाम रोड स्थित एक मकान से खून से लथपथ एक दंपती का शव बरामद किया गया है. पति-पत्नी का शव उनके ही मकान से बरामद किया गया है और बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से दोनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मृतक दंपती मक्का व्यवसायी 50 वर्षीय मनोज साह और उनकी पत्नी 45 वर्षीय सुनीता देवी बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज साह अलौली के थे और शहर के मालगोदाम रोड स्थित अपने मकान में रहते थे.
घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार को दिन में मिली. बताया जाता है कि व्यवसायी के दुकान के एक कर्मी जब उनके घर पहुंचा तो वहां ताला लगा पाया. जबकि घर के बाहर खून का धब्बा देख आशंका बढ़ी और इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घर का ताला तोड़ कर दंपती का शव बरामद किया गया.
बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट हुई है. घटनास्थल का सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने भी जायजा लिया. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. इधर घटना की सूचना मिलने पर नगर सभापति अर्चना कुमारी व मनीष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. साथ ही उन्होंने अपराधियों की पहचान कर उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.