Breaking News

गला रेतकर 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रांकोडीह बहियार में गला रेतकर एक किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान रांकोंडीह निवासी बेचन तांती के पुत्र 17 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि किशोर शुक्रवार की शाम को घर से निकला था. लेकिन देर रात तक जब वो घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी. हलांकि उनके मोबाइल पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन परिजनों को ना तो उनसे संपर्क ही हुआ और ना ही उनका कुछ पता ही चल सका.

इधर शनिवार को बहियार के गेहूं के खेत में किशोर की लाश दिखने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. साथ ही मृतक के परिजन किशोर के दोस्तों द्वारा ही आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. हलांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Check Also

अलग – अलग जगहों से हथियार व कारतूस के साथ तीन की गिरफ्तारी

अलग - अलग जगहों से हथियार व कारतूस के साथ तीन की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!