Breaking News

अगलगी में फटा गैस सिलेंडर, पांच घायल व चार घर भी जलकर राख

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया गांव में गुरुवार की देर शाम आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

घटना में पुरानी हरदिया गांव निवासी रंजीत यादव, शंभू यादव, अशोक यादव एवं अमरजीत यादव का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया और लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर मिनी दमकल गाड़ी भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस बीच अगलगी की घटना के दौरान ही गैस सिलेंडर फटने से पुरानी हरदिया गांव निवासी हरि नंदन कुमार, निरंजन यादव, रविंद्र साह, प्रद्युमन यादव, अड़तीस यादव बुरी तरह से घायल हो गये. जिसे गांव के प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराया जा रहा है.

अगलगी की घटना से पुरानी हरदिया गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इधर शुक्रवार की सुबह सीओ भरत भूषण सिंह भी हरदिया गांव पहुंचे और अगलगी की घटना का जायजा लिया. जिसके बाद सभी चारों अग्नि पीड़ित परिवारों को सुखा राशन, पॉलीथिन जैसे राहत सामग्री के अलावा मुआवजा राशि का चेक भी वितरण किया गया.

Check Also

जीर्णोद्धार‌ को लेकर 21 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा पुल

जीर्णोद्धार‌ को लेकर 21 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा पुल

error: Content is protected !!