जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव 20 नवंबर को, तेज हुई राजनीतिक हलचल
लाइव खगड़िया : जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 20 नवम्बर को शहर के टॉउन हॉल में पूर्वाह्न 10 बजे से 4 बजे अपराह्न तक पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाना निर्धारित है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस आशय की जानकारी जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीआरओ) अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि इस चुनाव में पार्टी के प्रखण्डवार पन्द्रह डेलिगेट मेम्बर, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी एवं पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शामिल होंगे और चुनाव की प्रक्रिया जदयू के प्रदेश पर्यवेक्षक डॉ. अमरदीप के निगरानी में सम्पन्न कराया जाएगा. इधर जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिले में पार्टी की आंतरिक हलचल तेज होने की खबर है और जदयू के अगले जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर कयासों का बाजार गर्म है.
उल्लेखनीय है कि जिले में जदयू प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. इस क्रम में 6 प्रखण्ड व एक नगर परिषद् क्षेत्र के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. जिसमें जदयू के सदर प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर रामप्रकाश सिंह, खगड़िया नगर परिषद् अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र पटेल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष पद पर राजनीति प्रसाद सिंह, चौथम प्रखंड अध्यक्ष पद पर अशोक राय, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष पद पर संजय कुमार सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष पद पर मायाराम तथा परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष पद पर सुबोध साह निर्विरोध निर्वाचित रहे थे. जबकि अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम अपरिहार्य कारणों से रोका गया था. बहरहाल अब जदयू के जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है.