Breaking News

ज्वेलरी की दुकान से पांच लाख के जेवरात की चोरी

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए के चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. घटना रविवार के रात की बतायी जा रही है. पीड़ित दुकानदार मनोज दास ने बताया कि उन्हें सुबह में लोगों ने दुकान में चोरी होने की जानकारी दी और जब वे दुकान पहुंच मामले को सत्य पाया तो आवाक रह गए. उन्होंने बताया कि दुकान के पिछले दो दरवाजे को तोड़कर चोरों ने लगभग पांच लाख रुपए के चांदी से निर्मित व अर्द्धनिर्मित जेवरातों की चोरी कर ली है. बताया जा रहा है कि उसकी एक अन्य दुकान पर कार्य होने के कारण इस दुकान पर ही जेवरात का बड़ा स्टॉक रखा था और दुकान में सीसीटीवी भी नहीं है.

घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. बताया जाता है की चोरों का एक चादर दुकान में ही छूट गया है. इधर घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मामले पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि घटना में संलिप्त चोरों की शिनाख्त कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.

Check Also

चूहा-बिल्ली के खेल में सड़क पर मौत का तांडव, पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं

चूहा-बिल्ली के खेल में सड़क पर मौत का तांडव, पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: