धमारा रेल हादसे के 5वीं वर्षगांठ पर मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : 19 अगस्त 2013 की धमाराघाट स्टेशन रेल हादसे को याद कर आज भी लोग सिहर जाते हैं.उल्लेखनीय है कि इस दिन धमारा घाट स्टेशन पर राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 28 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी.सभी श्रद्धालु वहां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां कात्यायनी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे.ट्रेन से उतरे श्रद्धालुओं को रलवे ट्रैक के रास्ते मंदिर जाने के क्रम में एक अन्य ट्रेन राजरानी एक्सप्रेस ने चपेट में ले लिया था.हादसे के पांचवी वर्षगांठ पर रविवार को धमाराघाट में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी रामकृपाल सिंह एवं संचालन युवा शक्ति के नेता मुकेश कुमार सिंह ने किया.वहीं सभा को संबोधित करते हुए युवाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि वर्ष 2013 में हादसे के बाद फरकियावासियों के द्वारा मृतक के आश्रितों को मुआवजा एवं मृतक के परिवार के एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था.जिसमें धमारा घाट स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा देने,सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव धमारा घाट स्टेशन पर करने,धमारा घाट स्टेशन पर पुलिस कैंप की व्यवस्था करने,मां कात्यायनी स्थान को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा देने,धमारा घाट स्टेशन पर रेक पॉइंट की व्यवस्था करने जैसी मांगें शामिल थी.लेकिन पांच वर्षों के बाद भी इन मांगों में से मात्र धमारा घाट स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिए थोड़ी पहल किया जाता दिख रहा है.जो कि काफी चिन्तनीय व निंदनीय है.वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार,जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू और युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कि धमारा घाट स्टेशन पर निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि जब तक फरकियावासी कार्य का देखरेख नहीं करेंगे,तब तक निर्माण कार्य अच्छा नहीं हो सकता है.जबकि युवाशक्ति के नेता मोहम्मद आलम राही,संजय सिंह,मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जब तक फरकिया के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं होगा तब तक जिले के विकास की बात करना बेमानी होगा.मौके पर युवाशक्ति के नेता मनीष कुमार, अमृत राज, आशुतोष कुमार, दयानंद यादव, रुपक कुमार, संजीत चौधरी, रतन कुमार, मो. कमरान आलम, अमन कुमार, मंटू कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
यह भी पढें : छोटा बाबू के विरूद्व शिकायत सुनकर SP खुद पहुंच गईं थाने और फिर…