Breaking News

शोक संतप्त परिवार से मिलकर विधायक ने बंधाया ढ़ांढस

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी अनुमंडल के मदारपुर पंचायत के गोविंदपुर निवासी दीपक यादव को बीते दिनों गोली मार दिया गया था. जिनका इलाज के दौरान पटना के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया था. इधर शनिवार को उनके परिजन से मिलने परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध था और घटना की जितनी निंदा की जाय वो कम है. उन्होंने कहा कि अपराधी को किसी भी हालत में बख्से नहीं जायेंगे.

विधायक ने मौके पर से ही पुलिस पदाधिकारी से बात की और अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को पुनः अंजाम देने का दुस्साहस कोई और ना कर सके. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, खिराड़ीह के मुखिया राहुल सिंह, भाजपा नेता मिथलेश चौधरी, मुखिया उमेश सिंह, राकेश कुमार, मिडिया प्रभारी साकेत कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

error: Content is protected !!