महिलाओं के उत्थान के लिए सीएम नीतीश ने किया अद्वितीय कार्य : मंजू
लाइव खगड़िया : जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को लक्ष्मी नगर में महिला संवाद सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंच का संचालन जदयू के जिला उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी ने किया. वहीं दर्जनों महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किया.
मौके पर संबोधित करते हुए जदयू की प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के उत्थान के लिए अद्वितीय कार्य किया है और वे डॉ अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले एवं डॉ लोहिया के सपनों को साकार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि महिला उत्थान की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतुलनीय कार्य किया है. साथ ही वे महिला आरक्षण, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जीविका, विधवा पुनर्विवाह अनुदान, भ्रूण हत्या पर रोक, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन, शराबबंदी, बालिका पोशाक व साइकिल योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, सामाजिक पुनर्वास कोष आदि के माध्यम से महिलाओं की तकदीर व तस्वीर बदले का काम कर रहे हैं. जिससे अब महिलाएं खुशहाली की जिन्दगी जी रही हैं.
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह प्रभारी साधना देवी सदा तथा प्रदेश सचिव सह प्रभारी रीना चौधरी ने महिलाओं के विकास को लेकर चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया. वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किये गए कार्यों को अद्वितीय बताया.
कार्यक्रम में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, जदयू के जिला सचिव अनुज शर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, धनिकलाल दास, किरणदेव कुमार करण, जदयू नेत्री लालपरी देवी, बॉबी गाँधी, उपाध्यक्ष गीता कुमारी, राधा देवी, नजराना बेगम, अंजूम आरा, कमरून निशा, मकीना खातून, तमन्ना खातून, शबाना खातून, हसिना खातून, मीना देवी, अंजू देवी, सविता देवी, संगीता देवी आदि उपस्थित थे.