Breaking News
IMG 20221017 WA0332

आधा दर्जन देसी कट्टा के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के खरैता घाट के समीप से सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चौथम पुलिस ने छह देसी कट्टा के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

मामले पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल पर तीन हथियार तस्कर खरैता घाट पार कर चौथम की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई सत्यव्रत सिंह पुलिस बल के साथ खरैता घाट पहुंच संदिग्ध का इंतजार करने लगे. इसी बीच जैसे ही मोटरसाइकिल सवार घाट पर पहुंचा वैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर लिया. हलांकि मौके पर से दो आरोपित भागने में सफल रहा. लेकिन पुलिस ने एक आरोपित को बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन देसी कट्टा बरामद किया.

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सरसवा पंचायत के गुलेरिया निवासी मोहम्मद फकरुद्दीन का पुत्र मोहम्मद सउद के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

Check Also

IMG 20250721 WA0009

चार बच्चे लापता, डूबने की आशंका से गांव में मचा है कोहराम

चार बच्चे लापता, डूबने की आशंका से गांव में मचा है कोहराम

error: Content is protected !!